नीरज चोपड़ा और बजरंग पुनिया ने हरियाणा सरकार से लगाई थी गुहार
नई दिल्ली। हाल ही में टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में करीब 13 साल बाद भारत का राष्ट्रगान पूरी दुनिया को सुनाने वाले गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को एक तरफ पीएम मोदी ने फोन पर बधाई संदेश दिया। तो दूसरी ओर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के पुराने ट्वीट्स का सहारा लेकर सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने नीरज चोपड़ा के ट्वीट का इस्तेमाल कर लिखा कि- ‘फोन कॉल का वीडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशी भी दो!’
नीरज चोपड़ा ने किया था ट्वीट
जैवलीन थ्रो मुकाबले में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने साल 2019 में हरियाणा सरकार से विनती कर कहा था कि- आपने जो खिलाड़ियों को इनाम राशि देने का वादा किया था कृपया उसे पूरा करें ताकि हम इन चीजों से ध्यान हटाकर अपना पूरा फोकस आने वाले ओलिंपिक खेलों पर लगा सकें और अपने देश व राज्य का नाम रोशन कर सकें। आपको बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से विनती कर रहे टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने एक ट्वीट किया था। जिसे नीरज चोपड़ा ने रीट्वीट कर यह लिखा था।
पीएम पर कसा तंज
राहुल गांधी ने पीएम मोदी का खिलाड़ियों को फोन कर बधाई देने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि- ‘फोन कॉल का वीडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशी भी दो!’। इसी के साथ राहुल गाँधी कहते है कि खिलाड़ियों को बधाई के साथ-साथ उनका मिलना चाहिए, ना कि खेल बजट में कटौती।