भारत-पाक सीमा पर मिला IED और हैंड ग्रेनेड, स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमले की साजिश नाकाम

नई दिल्ली। जम्मू के बाद अब पंजाब पर भी ड्रोन अटैक का खतरा मंडरा रहा है। पंजाब पुलिस ने टिफिन बॉक्सों में भरे विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान की सीमा से लगे गांवों से बरामद होने का दावा किया । पंजाब पुलिस के चीफ दिनकर गुप्ता ने कहा है कि वह इस मामले में पुलिस एजंसियों के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह संदेह भी जताया कि आईईडी विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड्स को सीमा पार से ग्रेनेड्स के जरिए गिराया गया है।

आतंकी हमले की साजिश नाकाम

रविवार को पंजाब के डालेके गांव में एक विस्फोटक पाया गया। इसे आतंकी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। हालांकि गुप्ता ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान इसके आतंकी संगठन का जिक्र नहीं किया। पंजाब पुलिस के डीजीपी गुप्ता ने कहा, ‘हमारा मानना है कि ये आईईडी और ग्रेनेड्स सीमा पार से ड्रोन्स के जरिए गिराए गए हैं। ये रिमोट से चलने वाले और खतरनाक डिवाइसेज हैं। इन्हें बैट्री की मदद से चलाया जा सकता है।’

NIA और BSF के साथ मिलकर कर पुलिस कर रही है जांच

पंजाब पुलिस के मुख्य ने कहा कि हमले के बाद से ही हम एनआईए और बीएसएफ के साथ मिलकर इसपर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें जानकारी है कि इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है, लेकिन खुलकर उन्होंने कोई नाम लिया। वह कहते हैं कि पुलिस एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में कामयाब रही है। साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी सावधानी बरतने को कहा है।

लोगों से सावधान रहने की अपील

राज्य पुलिस की लोगों से अपील की है अगर उन्हें कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नजर आती है तो वो तुरंत ही पुलिस को इसकी जानकारी दें। ऐसी किसी भी चीज को नजरअंदाज न करें। खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक सप्ताह पहले इस तरह का विस्फोटक मिलना और चिंता को बढ़ाने वाला है। इस घटना के मद्देनजर राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासतौर पर सीमांत क्षेत्रों में एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *