आज कश्मीर घाटी में फिर से शुरु होगी रेल सेवा

अमर भारती : पिछले काफी समय से कश्मीर घाटी में बंद रेल सेवा आज से फिर शुरु कर दी जाएगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद संभावित खतरों को देखते हुए रेल सेवा को स्थगित कर दिया गया था।
दरअसल कश्मीर के संभाग आयुक्त बशीर अहमद खान ने अभी हाल में रेलवे अधिकारियों को रेल लाइनों का निरीक्षण पूरा करने के लिए कहा था।

10 नवंबर को ट्रेनों के ट्रायल रन की इजाजत दी गई थी और इसे 11 नवंबर से पूरी तरह बहाल करने का आदेश दिया गया था। बीते 5 अगस्त को उत्तर कश्मीर के बारामुला से दक्षिण कश्मीर के बनिहाल तक रेल सेवा बंद कर दी गई थी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के तुरंत बाद लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया था।

तो वहीं जम्मू में अयोध्या जैसे बड़े फैसले को देखते हुए बंद किए गए स्कूल-कालेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान फिर से खोल दिए गए हैं। जम्मू संभाग के आयुक्त संजीव वर्मा के अनुसार, जहां भी जरूरी हो, वहां बलों की तैनाती के साथ नियंत्रित नियम लागू रहेंगे लेकिन आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

गौरतलब है कि एहतियात के तौर पर शुक्रवार आधी रात से जम्मू-कश्मीर के नव-निर्मित केंद्र शासित प्रदेश में सीआरपीसी की धारा 144 को लागू कर दिया गया था। संजीव वर्मा ने कहा कि शनिवार को बंद रहने के बाद स्कूल और कालेज आज खुल जाएंगे।