नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सुबह से लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट रनवे के पास पानी इतना भर गया है कि समंदर जैसी स्थिति हो गई। एयरपोर्ट के भीतर पानी भरने के बाद अंदर का नजारा देख यकीन करना ही मुश्किल हो रहा था कि ये दिल्ली एयरपोर्ट है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शहर में 97 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम बारिश और गरज के साथ तेज बारिश तक का अनुमान जताया गया है।
मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा
दिल्ली में द्वारका मेट्रो स्टेशन पर भारी बारीश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है हालांकि मौसम काफी सुहावना और काफी ठंडा हो गया है जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत भी मिली है। तो वही दूसरी तरफ दूसरी तरफ द्वारका मेट्रो स्टेशन की दीवार इस बारिश की वजह से ढह गयी। दरअसल मेट्रो स्टेशन की दीवार का कुछ हिस्सा मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 9 बजे के आसपास गिर गया। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जिस तरह से दीवार का हिस्सा सड़क किनारे गिरा, अगर वहा लोग होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। अच्छी बात ये है कि गेट नंबर दो के हिस्से को फिलहाल के लिए बंद रखा गया है जिससे किसी की जान-माल को कोई खतरा न हो।
कुछ दिन और ऐसी तेज बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर सहित कुछ इलाकों में तेज बारिश के अनुमान आने वाले तीन दिनों तक लगाए गए है। वास्तव में दिल्ली की सड़को के हालात भारी बारीश में ही देखे जाते है। साथ ही सड़को की हालत भी काफी खराब है भरे पानी के कारण यातायात के साधनों में भी काफी दिक्कतें हो रही है।