किसान आंदोलन: हौसलों के आगे बारिश बेअसर !

Cold and rain hit the movement, 4 farmers died in a day | आंदोलन पर ठंड- बारिश की मार, एक दिन में 4 किसानों की मौत - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर काफी जलभराव हो गया है। कुछ सड़कें तो किसी तालाब की तरह नजर आ रही हैं। तो वहीं दिल्ली के बॉर्डर्स पर कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 9 महीने से किसान आंदोलन चल रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान डटे हुए हैं। शक्रवार रात से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी है जिसके चलते गाजीपुर बॉर्डर पर काफी पानी भर गया है। भारी बारिश के बाद भी सरकार के खिलाफ किसानों को आंदोलन जारी है।

गाजीपुर बॉर्डर पर काफी जलभराव

गाजीपुर बॉर्डर, NH-9 हाईवे और वहां के तमाम इलाकों में काफी पानी भरा हुआ है। प्रदर्शन कर रहे किसान भी जलभराव होने के बावजूद टिके हुए है। बता दें रोड पर चार चार फीट से ऊपर पानी इतना भरा हुआ है कि किसानों को वहां रहने में भी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। बावजूद इसके उनका धरना लगातार जारी है।

करनाल में किसानों ने खत्म किया धरना

करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा था। टिकैत ने घोषणा की थी कि यह धरना तब तक चलेगा जब तक सरकार एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होगा। जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों और सरकार की शनिवार को सुलह हो गई है। बता दें बातचीत के बाद हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि ‘सरकार 28 अगस्त को हुई घटना की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच करवाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *