अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्य सभा सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव

  • यूपी की एक राज्य सभा सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव

  • सांसद अमर सिंह के निधन के बाद से खाली है सीट

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में राज्य सभा सांसद अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए 11 सितंबर को उपचुनाव होगा।

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। अमर सिंह उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, उपचुनाव के लिए 25 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी और वोटिंग 11 सितंबर को होगी।

बता दें कि लंबी बीमारी के बाद 1 अगस्त को अमर सिंह का निधन हो गया था। उनका कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त होने वाला था।

FB विवाद गरमाया, थरूर को आईटी मामलों की संसदीय समिति से हटाने की मांग

अमर सिंह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद चुने गए थे, लेकिन बाद में वो बीजेपी में चले गए थे।

हाल ही में बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी के जय प्रकाश निषाद निर्विरोध चुने गए थे।

राहुल गांधी ने बारिश में भीगते हुए वीर भूमि पर पिता को दी श्रद्धांजलि

बसपा छोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी में भी रहे जयप्रकाश निषाद फरवरी 2018 में भाजपा में शामिल हुए थे।