नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। उनकी इस मुलाकात से पहले कौसों दूर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने जो बाइडन के नाम ट्विटर के जरिेए एक संदेश भेजा है। राकेश टिकैत ने राष्ट्रपति को टैग कर ट्वीट कर कहा है कि जब वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलें तब वह कृषि कानूनों के मुद्दे को जरूर उठाएं। राकेश टिकैत ने लिखा है कि हम भारतीय किसान 3 कृषि कानूनों जो कि पीएम मोदी सरकार द्वारा लाए गए हैं, उसका विरोध कर रहे हैं। 11 महीने के प्रदर्शन के दौरान 700 किसानों की जान जा चुकी है। इस काले कानून से हमारी रक्षा होनी चाहिए। कल रात में किए एक और ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज वाशिंगटन डीसी के बाहर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
किसान आंदोलन को मिला अंतरराष्ट्रीय समर्थन
किसान आंदोलन को पॉप गायिका रियाना, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस, स्वीडन की किशोरी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा तनबर्ग, हॉलीवुड की अभिनेत्री एमांडा सर्न, गायक जे शॉन और दूसरे लोगों ने समर्थन किया था। उसके बाद भारत सरकार और उसके समर्थकों ने पलटवार किया था और ट्वीट कर इन लोगों को क़रारा जबाब दिया था
पीएम मोदी ने की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात
अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पहली बैठक की। इस बैठक में आतंकवाद का मुद्दा मुख्य तौर पर उठा जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया गया। साथ ही इस्लामाबाद को आतंकवाद का समर्थन बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि वहां पर आतंकी संगठन सक्रिय हैं। उन्होंने पाकिस्तान से इन आतंकी संगठनों पर एक्शन लेने को कहा जिससे वो अमेरिका और भारत की सुरक्षा को प्रभावित न करें मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि कमला हैरिस ने माना है कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है।
वाशिंगटन में प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के CEOs से भी की मुलाकात
संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन में प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने सेमीकंडक्टर और वायरलेस प्रौद्योगिकी निर्माता क्वालकॉम, सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब, अक्षय ऊर्जा कंपनी फर्स्ट सोलर, हथियार निर्माता जनरल एटॉमिक्स और निवेश प्रबंधन कंपनी ब्लैकस्टोन के सीईओ से मुलाकात की।