Rajiv Kapoor की मौत से बुरी तरह टूट गए हैं Randhir Kapoor, देखें क्‍या बोले

बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर(Rajiv Kapoor) का 9 फरवरी को निधन हो गया. 58 साल की उम्र में राजीव की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई जिससे उनके परिवार और फैन्स बेहद सदमे में हैं. राजीव की असमय मौत को लेकर उनके बड़े भाई रणधीर कपूर(Randhir Kapoor) ने एक इंटरव्यू में कई सारी बातें कही हैं. रणधीर कपूर ने कहा, राजीव बहुत विनम्र और मिलनसार व्यक्ति थे. ये बात स्वीकार कर पाना कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं, काफी कठिन है. राजीव की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी. उनका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक था और उन्हें कोई भी समस्या नहीं थी.

रणधीर ने दो साल के भीतर ही चार करीबी फैमिली मेंबर्स को खोया है. उनकी मां कृष्णा राज कपूर का अक्टूबर 2018 में निधन हुआ था. इसके बाद उनकी बहन ऋतू नंदा ने जनवरी 2020 में कैंसर से जान गंवाई. इसके बाद अप्रैल 2020 में भाई ऋषि कपूर की भी कैंसर से मौत हो गई और अब फरवरी 2021 में राजीव कार्डियक अरेस्ट से चल बसे. रणधीर बोले, मुझे समझ नहीं आ रहा, क्या हो रहा है. मैं ऋषि और राजीव के बहुत करीब था. मैंने लगातार अपने परिवार के चार सदस्यों को खोया है. ये चारों मेरे बेहद करीब थे जिनसे मेरी सबसे ज्यादा बात होती थी.

रणधीर ने राजीव की मौत के दिन का हाल बताया. उन्होंने कहा कि नसों की परेशानी के चलते मुझे चलने में परेशानी होती है इसलिए मेरी देखभाल करने के लिए 24 घंटे एक नर्स मेरे साथ रहती है. सुबह 7:30 बजे नर्स राजीव को जगाने गई तो उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद नर्स ने उनकी पल्स चेक की तो वो काफी कम थी. हम उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए और बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और अब मैं इस घर में अकेला रह गया हूं.