Redmi 9A स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,799 रुपये  

शाओमी के ब्रांड रेडमी का एक सस्ता स्मार्टफोन Redmi 9A भारत में लॉन्च हो गया है।

रेडमी 9 सीरीज के तहत भारत में लॉन्च होने वाला यह तीसरा स्मार्टफोन है। Redmi 9A में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।

इसके अलावा इसमें दो दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। रेडमी 9ए की पहली सेल 4 सितंबर को होगी।

Redmi 9A में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी डिजाइन वाटरड्रॉप है।

इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2/3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है।

वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी।

भारत सहित पूरी दुनिया में Gmail और Google Drive हुए डाउन

Redmi 9A में 5000 mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया है।

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि 3 सालों तक इस बैटरी की क्षमता कम नहीं होगी। फोन नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

DESIRE 20 PRO के साथ HTC ने की मार्केट में वापसी, जानें इसकी खूबियां

रेडमी 9a के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,799 रुपये और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है।

फोन की बिक्री 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया और कंपनी की साइट से होगी।