दिल्ली में गर्म मौसम से मिली राहत, 23 अगस्त तक होगी हल्की बारिश

दिल्ली में सोमवार को बादलों के बीच मौसम ने करवट ली और कई जगहों पर रिमझिम बरसात देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो 19 अगस्त तक दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश से ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत आस-पास के इलाकों में आज यानी 17 अगस्त को दिनभर बादल छाए रहने के बाद मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 23 अगस्त तक बादलों की आवाजाही और हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, लोधी रोड, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, चांदपुर आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

नाबालिग का अपहरण कर दरिंदों ने किया बलात्कार

दिल्ली के अधिकतर इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से अधिकतम तामपान में भी गिरावट दर्ज की गई।

BJP की महिला नेता पर लगा धर्मांतरण कराने का आरोप

साथ ही उमस भरी गर्मी से भी राहत है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 अगस्त को भी मौसम ऐसा ही रहेगा और मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।