फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम के आए नतीजे
नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। दरअसल अगस्त में हुई इन परीक्षाओं के नतीजे बीती 13 अक्टूबर को घोषित किए गए। साथ ही देश भर में संस्थान के सभी क्षेत्रीय और अध्याय कार्यालयों को जारी भी कर दिया गया। आपको बता दें कि नतीजे कंपनी सचिव संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu में भी देख सकते हैं। बताना होगा कि भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने छात्रों को रिजल्ट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है। इतना ही नहीं संस्थान ने उन सभी छात्रों को ई-मेल के जरिए भी नतीजे भेजें, जिन्होंने पंजीकृत कर आवेदन किया था।
छात्रों को किया गया सम्मानित
नंद किशोर प्रसाद ने सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराना पाठ्यक्रम में 9वीं व संस्थान की नोएडा इकाई में प्रथम रैंक हासिल की। साथ ही सनिका माहेश्वरी ने सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (नया पाठ्यक्रम) में नोएडा इकाई क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (नया पाठ्यक्रम) में क्रमशः सुश्री काजल सिंह और सुश्री कृतिका खन्ना ने दूसरा और तीसरा रैंक हासिल किया है। सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने पाठ्यक्रम) में श्री दिनेश कुमार ने दूसरा और सुश्री शिपाली ने तीसरा स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि, महत्तवपूर्ण परीक्षा में रैंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बीती 16 अक्टूबर को सीएस आर कृष्णन, संस्थापक अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।
सीएस प्रीति ग्रोवर ने छात्रों को दी बधाई
सीएस प्रीति ग्रोवर (चेयरपर्सन, नोएडा इकाई) ने सभी छात्रों को बधाई दी। साथ ही अपने भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी सचिवों के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम की अगली परीक्षा मंगलवार, 21 दिसंबर, 2021 से गुरुवार, 30 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी।