उत्तराखंड में भारी बरसात के बाद नदियां उफनाईं

अगले पांच दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। प्रदेश के कई जिलों में नेशनल हाईवे मलबा आने के बाद बंद हो गए हैं। रास्ते बंद होने से जगह-जगह गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं, जिससे यात्री फंस गए हैं।

पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह

भारी बरसात के बाद गंगा सहित अन्य नदियां उफान पर हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले चार दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी करते हुए बहुत जरूरी नहीं होने पर पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह दी है।

ग्रामीण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त

प्रदेश लगातार हो रही बारिश के चलते पर्वतीय जिलों में ग्रामीण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ।हरिद्वार से नजीबाबाद हाइवे में कोटावाली नदी उफान पर है। सुबह 7 बजे से हाइवे के दोनों ओर भारी वाहन खड़े है। पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगा भारी वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी है। बस व छोटे वाहनों को नहर पटरी से निकाला जा रहा है।

यातायात के लिए ग्रामीण सड़कें बंद

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भी बारिश के बाद दुश्वारियां बढ़ गई हैं। भारी बारिश के बाद जनजीवन ठप हो गया है। पिथौरागढ़-टनकपुर हाईवे समेत करीब 50 सड़कें बंद होने से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। जबकि, बागेश्वर जिले में 20 ग्रामीण सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। पिथौरागढ़ में 17 बंद सड़कों ने सीमांत के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।

बारिश का जारी किया येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की आशंका है। उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बुधवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने का खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *