नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के मुताबिक शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट रूम के अंदर गोलीबारी के मामले को अब क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। गोलीबारी के दोरान गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी और उसके दो साथी मारे गए थे।
पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के अनुसार
दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा, “इस तरह की घटना क्यों हुई, इस मामले की पूरी तैहकिकात के लिए अब इस मामले को पूरी तरह से क्राइम ब्रांच को सोप दिया गया है।”
पूरी घटना
शुक्रवार दोपहर, भीड़भाड़ वाले रोहिणी कोर्ट रूम के अंदर दो प्रतिव्दंव्द गिरोहों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, वकीलों के वेश में दो हत्यारों ने गोगी की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी।
दो हमलावरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में मार गिराया था। घटना के दौरान करीब 35-40 गोलियां चलीं।
हमलावर टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं।
सुरक्षा की कमी के विरोध में छुट्टी की मांग
दिल्ली में वकीलों के संगठनों ने शूटिंग की जांच का अनुरोध किया है और राष्ट्रीय राजधानी की सात जिला अदालतों में सुरक्षा की कमी के विरोध में शनिवार को एक दिन की छुट्टी की मांग की है।