
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट मैलानी द्वारा एक महिला यात्री का कीमती सामान बरामद कर उसे सकुशल लौटाया गया। इस ईमानदार और संवेदनशील कार्य की यात्रियों और स्थानीय लोगों में सराहना की जा रही है।
घटना के अनुसार, हिना पत्नी साकिर, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम कुरौया, थाना शेरामऊ, जिला पीलीभीत, ट्रेन संख्या 55361 से पीलीभीत से कुरौया की यात्रा कर रही थीं। कुरौया स्टेशन पहुंचने पर वह अपना बैग ट्रेन में ही भूल गईं। बैग में ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन, सोने-चांदी के आभूषण और ₹860 नकद मौजूद थे।
महिला द्वारा RPF पोस्ट मैलानी पर पहुंचकर सूचना देने पर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। खोजबीन के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर रेलवे चिकित्सालय के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास बैग मिला, जो ईमानदारीपूर्वक बैग के मालिक की तलाश कर रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा बैग को महिला हिना के सामने खोला गया और सामान की पुष्टि की गई, जिसमें शामिल थे:
- एक जोड़ी सोने के कुंडल – ₹30,000
- ओप्पो मोबाइल फोन – ₹15,000
- एक चांदी की अंगूठी – ₹2,200
- दो जोड़ी चांदी की बिछिया – ₹2,000
- नकद राशि – ₹860
महिला ने बताया कि सभी सामान सुरक्षित हैं। संतुष्ट होने के बाद उनका आधार कार्ड व यात्रा टिकट की प्रति लेकर सुपुर्दगीनामा तैयार किया गया और सामान कांस्टेबल मोनू कुमार की मौजूदगी में उन्हें सौंप दिया गया।
इस गुडवर्क की कुल बरामदगी की अनुमानित कीमत लगभग ₹50,000 है।
अपना कीमती सामान वापस मिलने पर हिना ने रेलवे सुरक्षा बल और प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार का आभार जताया और उनके कार्य की खुले दिल से सराहना की।