“संसद में छाए कुशीनगर के केले: आरपीएन सिंह की मांग पर बनेगा बड़ा एक्सपोर्ट हब”

राज्यसभा में शुक्रवार को कुशीनगर के केले ने खास जगह बना ली जब सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत इसे एक्सपोर्ट हब घोषित करने की मांग जोरदार तरीके से उठाई। उन्होंने कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से जिले में कृषि आधारित उद्योगों के लिए नए अवसर खुले हैं और केले के उत्पादों का निर्यात क्षेत्र की तस्वीर बदल सकता है।

आरपीएन सिंह ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकृति से कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार है और मार्च में कैट-1 ग्रेड मिलने के बाद यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में ODOP में चयनित केले के प्रसंस्कृत उत्पादों का निर्यात आसान होगा और गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर के हजारों किसान इसका लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि कुशीनगर को एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए कॉमन फैसेलिटी सेंटर की स्थापना कब तक होगी।

इस पर जवाब देते हुए वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि कप्तानगंज क्षेत्र में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से जमीन अधिग्रहित कर ली गई है और यहां टिशू कल्चर व केला ड्राइंग यूनिट सहित विभिन्न सुविधाओं वाला कॉमन फैसेलिटी सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह डबल इंजन सरकार होने से बजट की स्वीकृति भी जल्द मिलेगी और निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

मंत्री ने आश्वस्त किया कि कुशीनगर में बनने वाला यह कॉमन फैसेलिटी सेंटर सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी बड़ा अवसर बनेगा। इसके निर्माण से करीब चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और जिले में केला आधारित इंडस्ट्री का नया क्लस्टर तैयार होगा, जो पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।