दिल्ली के प्राइवेट लैब में अब 800 रुपये में होगा RT-PCR टेस्ट

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए मामलों को देखते हुए टेस्टिंग को बढ़ाने और उसकी कीमत कम करने के उद्देश्य से केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट लैबों में होने वाले RT-PCR टेस्ट्स की कीमत तय कर दी है. इसकी कीमत अब 800 रुपये कर दी गई है. हालांकि, घर से सैंपल लेने पर 1200 रुपये खर्च करने होंगे.

वैसे सरकार की तरफ दिल्ली में किए जा रहे कोरोना के RT-PCR टेस्ट्स बिल्कुल मुक्त है. इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार कहा, मैंने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में RT-PCR टेस्ट्स के रेट कम किए जाएं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की तरफ से मुफ्त में यह जांच की जा रही है, हालांकि, जो लोग प्राइवेट लैब में टेस्ट्स करवा रहे हैं, वहां पर इसके चार्ज कम करने से उन्हें मदद मिलेगी.

इससे पहले, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी राज्य के प्राइवेट लैब में RT-PCR टेस्ट्स के लिए 1200 की जगह 800 रुपये तय किए. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर जांच किट की लागत में कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि शुरू में प्राइवेट लैब में कोविड-19 जांच का शुल्क 2200 रुपये था, जिसे बाद में सरकार ने 1200 रुपये तय किया. उन्होंने कहा, “किट की लागत में कमी को देखते हुए अब राज्य सरकार सभी निजी प्रयोगशालाओं को यह जांच 1200 रुपये के बजाय 800 रुपये में करने को पाबंद करेगी.”

लगातार दूसरे दिन कोरोना के 5 हजार से कम नए केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है. राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद दिल्ली में मरनेवाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो गई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्र​मण के मामले पांच हजार से कम और संक्रमण दर आठ फीसदी से कम है. उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई जो छह नवंबर के बाद सबसे कम है. छह नवंबर को दिल्ली में 64 लोगों की मृत्यु कोविड—19 के कारण हुई थी.

बढ़ते टेस्ट्स के चलते नए मामलों में कमी

उन्होंने बताया कि संक्रमण दर शनिवार को 7.24 फीसदी थी जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम थी. शुक्रवार को यह आंकड़ा 8.51 प्रतिशत, गुरुवार को 8.65 प्रतिशत और बुधवार को 8.49 प्रतिशत था.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को दिल्ली में कुल 64,186 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 29,839 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच की गई, जबकि 34,347 नमूनों की एंटीजन जांच की गई.

शुक्रवार को कुल 69,051 नमूनों की जांच की गई थी जो अब तक का सर्वाधिक है. दिल्ली में 11 नवंबर को एक दिन में सर्वाधिक 8,593 संक्रमित मामले सामने आए थे जबकि 18 नवंबर को एक दिन में सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हुई थी.

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले रविवार को बढ़ कर 5,66,648 हो गये जिसमें से 5,22,491 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की सांख्या 35,091 है जो शनिवार के 36,578 की अपेक्षा कम है.