सोने की चमक क्‍यों पड़ी फीकी, जानें ?

गोल्‍ड ने अपना पिछला उच्‍चस्‍तर अगस्‍त के पहले हफ्ते में छुआ था. सोने का भाव 7 अगस्‍त को 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था. अब सोमवार को दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 24 कैरेट 51,000 और 22 कैरेट 46,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस आधार पर सोने की कीमतों में पिछले उच्‍चस्‍तर से 8,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हो चुकी है.

वहीं, चांदी का भाव 10 अगस्‍त को 78,256 रुपये प्रति किग्रा था, जो 30 नवंबर को 2020 को 59,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इस आधार पर चांदी की कीमतों में 19,000 रुपये प्रति किग्रा से ज्‍यादा की कमी आ चुकी है.

विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल इकोनॉमी में सुधार और अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयरों का रुख कर रहे हैं. यही नहीं, जानकारों का कहना है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नहीं है.

यही नहीं, डॉलर पर दबाव देखने को मिल रहा है. वैक्सीन की खबर से डॉलर दो साल के निचले स्तर पर आ गया है.