
रुनकता। बीती रात रुनकता हाइवे स्थित शनिदेव बाईपास मार्ग कट पर एक बड़ी लापरवाही हादसे में बदलते-बच गई। किसी राहगीर द्वारा बीड़ी या सिगरेट का उपयोग करने के बाद हाइवे किनारे पड़े कचरे में फेंक देने से वहां आग सुलग उठी।
कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया, क्योंकि किनारे भारी मात्रा में पॉलीथिन और सूखा कचरा जमा था। तेजी से फैलती लपटें इंडस्ट्रीज लाइन की ओर बढ़ीं और वहां खड़े विद्युत पोल की केबिल तक पहुंचकर धमाके के साथ फॉल्ट हो गया।
तारों के भिड़ने से उठी चिंगारियों ने आग को और भड़का दिया। स्थिति गंभीर होती देख स्थानीय विद्युत कर्मियों ने तुरंत स्टेशन पर सूचना देकर लाइन बंद कराई ताकि बड़ा हादसा टाला जा सके।
सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
घटना में इंडस्ट्रीज लाइन की एलटी लीड जल गई, जिसकी जानकारी रुनकता विद्युत स्टेशन के जेई कुलदीप सिंह ने दी। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।