शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे टूटा

अमर भारती : कोरोना वायरस को लेकर फैली चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में मंगलवार को रुपया 10 पैसे टूट गया। डॉलर के मुकाबले यह 71.42 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर दुनियाभर चिंताजनक माहौल है। इसके चलते निवेशकों का रुख भी सावधानी भरा बना हुआ है। इसके अलावा विदेशी पूंजी की निकासी और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर दबाव पड़ा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 71.42 पर खुला।

यह पिछले बंद के स्तर से 10 पैसे कमजोर की स्थिति है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.32 पर बंद हुआ था। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल भाव 1.13 प्रतिशत टूटकर 57.02 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शेयर बाजारों से 374.06 करोड़ रुपये की पूंजी निकासी की। सुबह के कारोबार में 10 साल की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल 6.39 प्रतिशत रहा।