डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी

आज शेयर बाजार जहां मजबूती के साथ बंद हुआ वहीं कमोडिटी मार्केट में सोने की चमक और बढ़ गई। चांदी जहां मजबूत हुई तो कच्चा तेल वायदा भी बढ़त के साथ बंद हुआ।

जबकि, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 74.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में रुपया 74.86 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 74.78 के उच्च स्तर और 74.90 के निम्न स्तर के बीच घूमने के बाद अंत में यह दो पैसे की तेजी दर्शाता 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कॉटन निर्यात चालू सीजन में 50 लाख प्रति 170 किलो होने की उम्मीद

कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल की कीमत 33 रुपये की तेजी के साथ 3,164 रुपये प्रति बैरल हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 33 रुपये अथवा 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,164 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 3,240 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण यहां वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चातेल की कीमत 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 42.19 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 44.94 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 249 रुपये की तेजी के साथ 52,476 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 249 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,476 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 15,503 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,961.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

दिल्ली में पेट्रोल से सस्ता हुआ डीजल

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 1,235 रुपये की तेजी के साथ 68,406 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,235 रुपये अथवा 1.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,406 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 10,595 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.99 डॉलर प्रति औंस हो गई।