4000 गरीब लोगों को Sachin Tendulkar ने की आर्थिक मदद

अमर भारती : Coronavirus Pandemic महान भारतीय क्रिकेटर Sachin Tendulkar ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। Sachin Tendulkar ने इस बार 4000 जरूरतमंद गरीब लोगों को आर्थिक मदद प्रदान की। इनमें वृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन BMC स्कूलों के कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

Sachin Tendulkar ने नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन Hi5 फाउंडेशन को यह डोनेशन किया, जिसके जरिए उन 4000 लोगों को मदद की जाएगी। सचिन तेंडुलकर ने इसके लिए कितनी राशि प्रदान की, इसका खुलासा नहीं किया गया है। सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट कर दिहाडी मजदूरों के परिवारों को सपोर्ट करने के लिए Hi5 फाउंडेशन को शुभकामनाएं दी।

Hi5 फाउंडेशन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सचिन तेंडुलकर का शुक्रिया अदा किया। संस्था ने लिखा, ‘आपने एक बार फिर दिखाया कि खेलों से सहानुभूति को बढ़ावा मिलता है। Covid19 फंड में आपके डोनेशन से हमें जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता करने में मदद मिलेगी। हमारे उभरते खिलाड़ी आपका शुक्रिया अदा करते हैं।’