सामंथा की संभावित शादी पर एक्स-वाइफ का तंज? सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

Samantha Ruth Prabhu Marriage- साउथ फिल्मों से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाली भारतीय फिल्म अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। बीते कुछ दिनों से उनकी निजी ज़िंदगी को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। पहले उनके एक वेब-सीरीज़ निर्देशक के साथ पिछले एक साल से रिलेशनशिप में होने की खबरों ने सुर्खियाँ बटोरीं। अब उसी रिश्ते को लेकर शादी की खबरों ने उन्हें फिर चर्चा में ला दिया है।

जी हाँ! सामंथा रूथ प्रभु की शादी का जोड़ा पहने हुए कई फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड और द फ़ैमिली मैन के निर्देशक राज निदिमोरु के साथ नज़र आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री ने गुपचुप तरीके से अपने रिश्ते को स्वीकारते हुए शादी कर ली है। एक ओर उनकी शादी की खबरें उड़ रही हैं, तो दूसरी ओर उनके कथित नए पति की एक्स-वाइफ की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसे लोग ‘क्रिप्टिक तंज’ के रूप में देख रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र इसे सामंथा–राज निदिमोरु की कथित दूसरी शादी से जोड़ रहे हैं।

दरअसल, सामंथा रूथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से निर्देशक राज निदिमोरु के साथ शादी के जोड़े में कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने सामंथा को बधाइयाँ देना शुरू कर दीं, वहीं दूसरी ओर उनके कथित नए पति की एक्स-वाइफ श्यामली डे (Shhyamali De) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा— “Desperate लोग desperate चीज़ें करते हैं।” सामंथा और राज की शादी की खबरों के बीच श्यामली डे की यह स्टोरी भी वायरल होने लगी और लोगों ने इसे सामंथा–राज निदिमोरु पर तंज बताते हुए शेयर करना शुरू कर दिया।

शादी पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं

सामंथा रूथ प्रभु ने भले ही तस्वीरें साझा की हों, लेकिन इस बारे में उन्होंने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं, निर्देशक राज निदिमोरु ने भी इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है।

https://amarbharti.com/imran-hashmi-yami-gautam-haq-movie-legal-notice-shah-bano-case/

बता दें, सामंथा ने अपनी पहली शादी 2017 में नागा चैतन्य से की थी। 2021 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं, राज की पहली पत्नी श्यामली हैं—कब तलाक हुआ, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
सामंथा, राज से उम्र में 8 साल छोटी हैं। दोनों ने साथ में द फ़ैमिली मैन 2 और सिटाडेल: हनी बनी में काम किया था।