संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं फरियादें, लाभार्थियों को मिली स्वरोजगार की सौगात

स्वरोजगार की सौगात

लखीमपुर खीरी, 21 जून।
तहसील धौरहरा के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक विनोद शंकर अवस्थी, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस मौके पर उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व किट भी वितरित किए और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत सहायकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जनसुनवाई के दौरान डीएम व एसपी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोपरि है। अधिकारी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए संवेदनशीलता से कार्य करें। विशेष रूप से भूमि विवादों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम तुरंत कार्यवाही करे। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस समाधान दिवस में कुल 82 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत हुए, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 26, पुलिस विभाग की 22, चकबंदी विभाग की 13, विकास विभाग की 6, समाज कल्याण विभाग की 4, आपूर्ति विभाग की 3, नगर निकाय की 2 व अन्य विभागों की 6 शिकायतें शामिल रहीं। सभी शिकायतों को पृष्ठांकित कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंपा गया।

इस दौरान एसडीएम शशि कांत मणि, सीओ शमशेर बहादुर सिंह, पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार आदित्य विशाल सहित विभिन्न जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरतमंदों को मिला लाभ, कर्मठों को मिला सम्मान
संपूर्ण समाधान दिवस पर जीरो पावर्टी लाइन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई।
राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 3 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 3 लाभार्थियों को पत्र
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 20 लाभार्थियों को मधुमक्खी पालन किट वितरित
ब्लॉक धौरहरा के फैमिली आईडी अनुश्रवण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पंचायत सहायक फरहान, अमन नाग, अमित कुमार, कल्पना वर्मा, उर्मिला राजपूत तथा कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद नसीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।