आरएसएस का दृढ़ निश्चय बना आलम्ब, हजारों परिवार महायज्ञ-हवन में होंगे शामिल
नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कोरोना वायुशुद्धि महायज्ञ पर्यावरण सप्ताह का आयोजन शनिवार को हरनंदी महानगर में होगा।
पर्यावरण शुद्धि के लिए घर-घर हवन
जैसा कि विदित हो कि महामारी का कहर भले ही कम हुआ है, परंतु अभी समाप्त नहीं हुआ है। साथ ही, तीसरी लहर की चर्चा भी जगजाहिर है। इस महायज्ञ में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शुद्ध उपयुक्त सामग्री से घर-घर में यज्ञ हवन होंगे। जिससे यथासंभव दूषित हो चुकी हवा तथा पर्यावरण को स्वच्छ किया जा सके।
लोगों से सहभागिता की अपील जारी
इसमें सहभागिता के लिए समाज के सभी लोगों से आह्वान किया जा रहा है। ताकि, ज्यादा-से-ज्यादा परिवार इसमें शामिल होकर अपने-अपने घरों में सपरिवार हवन कर पर्यावरण शुद्धिकरण में सहभागिता निभा सकें।
तुलसी पौधे का होगा वितरण
कैलाश मानसरोवर भवन, इन्दिरापुरम, जहां कि कोरोना टीकाकरण का आदर्श केन्द्र चल रहा है, वहां भी हवन के साथ-साथ तुलसी के पौधा वितरण किया जाएगा।
2100 घरों में एक सप्ताह हवन-यज्ञ का लक्ष्य
वैसे तो, प्रांत से मिले लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक महानगर में कम-से-कम 1008 यज्ञ होने है। परंतु, हरनंदी महानगर ने कम-से-कम 2100 घरों में यज्ञ का लक्ष्य लिया है। वायु शुद्धि महायज्ञ पर्यावरण सप्ताह 5 जून से 11 जून के बीच चलेगा जिसका समय प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक निर्धारित किया गया है।
वायु प्रदूषण नियंत्रण शत-प्रतिशत अनिवार्य
वायु प्रदूषण दिन-प्रति-दिन बढ़ता ही जा रहा है और इसे नियंत्रित करने में जटिलता भी हो रही है। लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है, हमें इसका मुकाबला करने के लिए एक साथ आना चाहिए और इसके लिए, विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों को समझना आवश्यक है, यह हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण को कैसे प्रभावित करता है, यह हमारे चारों ओर की हवा को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाएगा।
वृक्ष रक्षा के लिए की जाएगी जागरुकता
यज्ञ के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और वृक्षों की रक्षा कर ऑक्सीजन के संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। वहीं, पॉलीथिन प्रयोग के खिलाफ भी संकल्प दिलाया जाएगा।