लखनऊ। लंबे अंतराल के बाद यूपी सरकार ने आज से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को खोलने की निर्देश दे दिया हैं। सरकार ने यह फैसला बच्चों की शिक्षा को देखते हुए लिया है। हालांकि इस दौरान स्कूलों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में असेंबली नहीं की जाएगी। इसके साथ ही सभी बच्चों को उचित दूरी पर बैठाया जाएगा। छात्रों को 4-4 घंटे की दो शिफ्टों में बुलाया जाएगा।
स्कूल खुलने से अभिभावकों को मिली राहत
अभिभावकों का कहना है कि लंबे समय से स्कूल न खुलने के कारण बच्चे घर में कैद हो गए थे। अब स्कूल खुलने से उनके चेहरे पर मुस्कान है। वहीं स्कूल के टीचर्स ने बताया कि स्कूल में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही मास्क को लेकर भी बच्चों को संचेत किया जाएगा।
जानें स्कूल खुलने के नियम
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी बच्चों व अध्यापकों को मास्क लगाकर स्कूल आना अनिवार्य किया गया है। अभिभावकों के लिखित अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूल आने के लिए अनुमति होगी। इसके साथ ही स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। क्लासेज ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से चलायी जाएगी। स्कूल में कक्षाओं का संचालन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगी। एक पाली में केवल 50 प्रतिशत बच्चे ही बुलाए जाएंगे।