सोने और चांदी के दाम फिर से घटे, जानिए कितने नीचे गिरे दाम

Gold Futures Price Fall For First Time In 4 Days Silver Also Fall Know  Prices

नई दिल्ली। पिछले अधिवेशन में उछाल के बाद आज मंगलवार में घरेलू बाजार में सोने चांदी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोने का वायदा 0.19 फीसदी नीचे 47,495 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और वहीं चांदी का दाम 0.2 फीसदी गिरकर 62,798 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार पिछले अधिवेशन में सोना 0.9 फीसदी बढ़ा था और वहीं चादी में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

जानिए वैश्विक बाज़ार में क्या है कीमत ?

आज वैश्विक बाजार में सोने के दाम 0.2 फीसदी घटकर 1,801.78 डालर प्रति औंस पर रहा है। डॉलर इंडेक्स सोमवार को 0.6 फीसदी घटकर 93.043 पर कारोबार कर रहा है और चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 23.54 हो गया है। आईएचएस के जानकारी के मुताबिक इस महीने में अमेरिकी व्यापार गतिविधि तीसरे महीने में भी धीमे रही है। इसके मुख्य तीन कारण है।
क्षमता की कमी, आपूर्ति की कमी, और तेजी से फैलते डेल्टा वेरिएंट का पिछले साल का बढ़ता प्रभाव इसके मुख्य कारण है।
गोल्ड ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते है।

कम हो गई एसपीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स

दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) एसपीडीआर गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स शुक्रवार को 1,006.66 टन हो गई। आपको बता दें कि ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होता है। पीली धातु के दाम में उतार चढ़ाव से ईटीएफ के दाम में प्रभाव पड़ता है। ईटीएफ का अधिकता होना सोने में रुचि को दर्शाता है। एक मज़बूत डॉलर अन्य मुद्राओं की धारकों के लिए सोने को और महंगा बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *