उत्तर प्रदेश में खुलें 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कोविड गाइडलाइन का पालन करने का आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के कारण काफी लंबे समय से बंद स्कूल सोमवार से खुल गए हैं। लेकिन फिलहाल 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए माध्यमिक स्कूल खुलेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन की टीम के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने अगले हफ्ते 23 अगस्त यानी रक्षाबंधन के बाद से कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय किया है।

उत्तर प्रदेश में पहले दिन स्कूलों का हाल

कोरोना संक्रमण के चलते पहले दिन अभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम है। लेकिन बच्चों में स्कूल आने को लेकर उत्साह भरा हुआ है। बच्चे हर्ष से भरे हुए नजर आए क्योंकि एक लंबे समय के इंतजार के बाद उन्हें अपने सहपाठियों से मिलने का अवसर मिल रहा है और अब वह ऑनलाइन शिक्षा नीतियों से दूर कुछ प्रैक्टिकल कर सकेंगे।

स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस का पालन करने का आदेश

छात्रों को दो शिफ्टों में स्कूलों में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। जहां पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, और दूसरी शिफ्ट 12:30 से 4:30 तक होगी। सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों का मास्क लगाना अनिवार्य है। विद्यालयों में एंट्री और एग्जिट के टाइम पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ज़रूरी है। जिन विद्यालयों में एक से अधिक प्रवेश द्वार हैं, उनका उपयोग करना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *