जानलेवा प्रदूषण के कारण दो दिनों तक दिल्ली में स्कूल रहेंगे बंद

अमर भारती : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों को शुक्रवार तक बंद रखने की अपील की है। साथ ही हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर समेत कोयले से चलने वाली फैक्ट्रियां को भी बंद रखा जाएगा।

बता दें कि सीपीसीबी की सिफारिश पर ईपीसीए ने सभी राज्यों को इसके दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ईपीसीए अध्यक्ष भूरेलाल का कहना है कि प्रदूषण के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर के हालात काफी गंभीर है। अब ऐसे में सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए जाएं। ईपीसीए के दिशानिर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने दो दिन के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।

सूत्रो के अनुसार उत्तर भारत में पराली प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों को दो दिनों तक बंद करने का अहम फैसला लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले सीपीसीबी की टास्क फोर्स ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को समीक्षा की। सीपीसीबी ने पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को हालात आपातकाल की तरह हो सकते हैं। जबकि इस समय दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 500 से पार जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।