
तमकुहीराज, कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित रजवटिया गांव के पास शुक्रवार की भोर में घने कोहरे ने बड़ा हादसा करा दिया। असम से दिल्ली घूमने जा रहे चार लोगों की स्कॉर्पियो अचानक सामने आ गए ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन वाहन में सवार सभी लोग बाल-बाल बच निकले।
असम निवासी चालक सैदुल मजूमदार ने बताया कि वे सभी लोग सुबह-सुबह दिल्ली जाने निकले थे। रजवटिया गांव के पास पुल के समीप पहुंचने पर घने कोहरे में दृश्यता बेहद कम थी। अचानक ट्रेलर सामने आ गया, जिसे देख पाना मुश्किल हो गया और स्कॉर्पियो सीधे ट्रक से जाकर भिड़ गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो और ट्रेलर को कब्जे में ले लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष हरेराम सिंह यादव ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आवश्यक कार्रवाई के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।