असम-मेघालय के लोगों के बीच फिर हुई हाथापाई, स्थिति काबू करते वक्त पुलिसकर्मी हुए घायल

सीमा में प्रदर्शनकारी ने एक बंकर को क्षतिग्रस्त कर दिया

असम-मेघालय सीमा पर बढ़ा विवाद, स्थिति नियंत्रण करने की कोशिश में एक पुलिस अधिकारी हुए घायल


नई दिल्ली। असम-मेघालय के बीच चल रहे सीमा विवाद में एक और हिंसात्मक घटना सामने आई है। दरअसल कुछ दिनों पहले असम और मेघालय के लोगों के बीच सीमा में हाथापाई हुई थी। जिसको काबू करते वक्त मेघालय के री-भोई ज़िले की पुलिस घायल हो गई। री-भोई ज़िले के एसपी एन लामारे ने जानकारी दी कि री-भोई के ज़िले के उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी सीमा पर तनाव काबू करते वक्त घायल हो गए। अच्छी ख़बर ये है कि वह अब खतरे से बाहर है।

हाथापाई के पीछे की क्या थी वजह?

पुलिस की जानकारी के अनुसार यह घटना असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग ज़िले के उमलापर में घटित हुई थी। दरअसल मेघालय के री-भोई ज़िले के करीब 250 से 300 लोग उन दो लोगों से मिलने गए थे।  जिनके साथ असम पुलिसकर्मी ने सोमवार को दुर्व्यवहार किया था। इसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने बंकर को तोड़ दिया था। इसी समय असम और मेघालय के लोगों के बीच हाथापाई हो गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *