नई दिल्ली। बुधवार को भावनगर में कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष और वर्तमान महिला अध्यक्ष के बीच जबरदस्त हाथापाई हो गई। बता दें कि कांग्रेस ने बुधवार को एक रैली का आयोजन किया था। जिसमें दोनों महिला नेता के बीच विवाद हो गया। मतभेद का कारण पद को लेकर बताया जा रहा है।
दो कांग्रेस महिला नेताओं के बीच जमकर हुई हाथापाई
दो कांग्रेस महिला नेताओं के बीच की मारपीट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दरअसल, बुधवार को भावनगर में हुई कांग्रेस रैली के दौरान दो महिला नेता के बीच जम कर मारपीट हुई। जिसमें भारी मात्रा में जनता इकठ्ठा हो गई। विध्वंस के मुद्दे पर घेराबंदी के दौरान कांग्रेस की दो महिला नेता आपस में भिड़ गईं, कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नेता ने दोनों महिला नेताओं को शांत करा कर मामले को अब रफा-दफा कर दिया है।
क्यों हुई थी कांग्रेस महिला नेताओं के बीच हाथापाई
सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में दबदबे को लेकर दोनों महिला नेताओं के बीच लंबे समय से मतभेद चल रही थी हाथापाई के दौरान पूर्व मेयर पारूल त्रिवेदी की आंख में चोट भी लग गई और हाथापाई इस कदर हुई की दोनों महिला नेताओं ने एक-दूसरे का गला भी पकड़ लिया था। चोट के कारण पूर्व महापौर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया था। हैरानी कि बात यह है कि इस मामले को लेकर किसी भी कांग्रेस नेता की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।