अमर भारती : दो दिनों से मचे बवाल के बाद अब दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग से इनपुट्स मिले हैं कि नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ नई दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हो सकता है। इसके चलते पुलिस ने कुछ खास जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रदर्शन वाली जगहों पर 24 घंटे के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। नई दिल्ली आने वाले रास्तों पर बैरिकेड लगाकर की सघन जांच की जा रही है।
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को स्पेशल ब्रांच से इनपुट्स मिले हैं कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लोग दिल्ली की खास जगह जैसे संसद भवन, इंडिया गेट, जंतर-मंतर, संसद भवन, राजपथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास, पटेल चौक और मिंटो रोड पर प्रदर्शन कर सकते हैं या फिर जमा हो सकते हैं।
बता दें कि इनपुट्स में यह भी जानकारी दी गई है कि प्रदर्शनकारी हिंसक हो सकते हैं। इस तरह के इनपुट्स मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इन जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है और दो शिफ्टों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। खासकर संसद भवन व गृहमंत्री आवास की विशेष सुरक्षा दी गई है।
सुरक्षा के लिहाज से प्रधानमंत्री आवास की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, पूर्वी दिल्ली व उत्तर-पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली आने वाले मार्गों पर नजर रखी जा रही है।