शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

अमर भारती : कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था पर महामारी के असर के कयासों से निवेशकों में भय कायम है। इस कारण वैश्विक बाजारों की तर्ज पर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की गिरावट में रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 336.77 अंक यानी 1.11 प्रतिशत गिरकर 30,043.04 अंक पर चल रहा था।

एक समय यह 30,016.17 अंक के निचले स्तर पर भी आ गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 81.10 अंक यानी 0.91 प्रतिशत लुढ़ककर 8,844.20 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस में सर्वाधिक चार प्रतिशत तक की गिरावट रही। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, टाइटन और एक्सिस बैंक भी गिरावट में रहे। हालांकि एलएंडटी, पावरग्रिड, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी आदि में तेजी रही।

बुधवार को सेंसेक्स 310.21 अंक यानी 1.01 प्रतिशत गिरकर 30,379.81 अंक पर और निफ्टी 68.55 अंक यानी 0.76 प्रतिशत टूटकर 8,925.30 अंक पर बंद हुआ था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1,358.66 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। कारोबारियों के अनुसार, विप्रो कंपनियों के तिमाही परिणाम के साथ सत्र की खराब शुरुआत का बाजार पर असर हो रहा है।