शाहाबाद हरदोई: थाना समाधान दिवस पर शिकायतों का मौके पर निस्तारण

शाहाबाद, हरदोई। कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल चार शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर ही निस्तारित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित को समय रहते उचित न्याय दिलाना है। उन्होंने यह भी कहा कि कोतवाली क्षेत्र के सभी हलकों में रात्रि गस्त सुचारू रूप से होनी चाहिए और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस को अधिक सतर्क और मुस्तैद रहना आवश्यक है।

इस अवसर पर सभी हलकों के इंचार्ज और राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।