
शाहाबाद, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हैदरपुर में चोरों ने गुरुवार की रात एक साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए घर की पीछे की दीवार में सेंध काटकर एक लाख रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और गांव के बाहर कुछ दूरी पर खाली बक्से बरामद किए हैं।
गांव की मुन्नी देवी ने बताया कि वे रात करीब ग्यारह बजे सो गई थीं। रात के करीब दो बजे घर के दूसरे कमरे से आहट सुनाई दी तो उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने अंदर से कुंडी लगा रखी थी। शोर मचाने पर चोर मौका पाकर दो बक्से उठाकर फरार हो गए।
घटना के बाद जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो पता चला कि जेवर रखा बक्सा और एक गुल्लक जिसमें करीब दस हजार रुपये थे, दोनों गायब थे। इसके अलावा एक बैग जिसमें अस्सी हजार रुपये नकद रखे थे, वह भी चोरी हो गया।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को गांव के बाहर खेतों में खाली बक्से मिले, जिन्हें चोरों ने फेंक दिया था।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।