काव्य प्रतियोगिता में बच्चो को चयनित कर किया गया पुरस्कृत
नई दिल्ली। बीते रविवार दिनाँक 29 अगस्त को राष्ट्रकवि संगम जैसी विश्व विख्यात संस्थान के माध्यम से “श्री राम काव्य प्रतियोगिता” कराई गई। जो की एस डी इंजीनियरिंग कालेज में डॉ अ .कीर्तिवर्धन के संयोजन में करवाया गया । कार्यक्रम में अध्यक्षा मेरठ से सुषमा सवेरा जी की रही। वहीं विशिष्ट अतिथि में विमल ग्रोवर जी भी मेरठ से पधारे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुप्रसिद्ध कवयित्री पल्लवी कृपाल त्रिपाठी व जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन विभोर चौधरी जैसा नाम रहा।
कार्यक्रम के शुरुआत में किया गया दीप प्रज्जवलित
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रतिभा त्रिपाठी जी की मधुर स्वर में मां सरस्वती वन्दना तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत कर उन्हें साहित्य साधना और व्यक्तित्व कीर्ति वर्द्धन पुस्तक भेंट की गई।
प्रतियोगिता में जिले के अधिकतम विद्यालयों से कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आये ।सभी ने एक से एक रचनाकारों की कविताओं को चयनित कर सुंदर सफलतम भाव विभोर कर देने योग्य काव्य पाठ किया ।चयनित बच्चों में प्रथम हर्ष आहूजा,द्वितीय भव्या व तृतीय अंशुमान त्यागी रहे। प्रतियोगिता कविता चयन , भावपक्ष , प्रस्तुति और आत्मविश्वास जैसे मानकों पर परखी गयी ।
प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री भी हुए शामिल
कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रकवि संगम के पश्चिम उ.प्र के प्रांतीय महामंत्री विमल ग्रोवर जी ने संस्था के उद्देश्य व औचित्य सामने रखे व मुजफ्फरनगर जिले में राष्ट्रकवि संगम की इकाई बनाने की इच्छा जाहिर की।सुषमा जी ने कार्यक्रम के विषय मे अपने विचार रखे व बच्चों का मनोबल बढ़ाया। पल्लवी कृपाल त्रिपाठी जी ने सुंदर शब्दो मे राम की महिमा का वर्णन किया ।विभोर चौधरी जी ने आज के परिवेश में बच्चों को राम चरित के विषय मे संस्कार पोषित करने हेतु आग्रह किया।
कीर्तिवर्धन जी ने राम नाम की व्याख्या की और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस एन चौहान जी ने राम के पदचिन्हों के साथ व्यवहारिकता को साथ लेकर चलने के सम्बद्ध अपने विचार रखे । महामृत्युंजय मिशन के अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि पंडित संजीव शंकर जी ने राम महिमा को आत्मसात करने के विषय मे सभीको प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का सह-संयोजन व संचालन कवियित्री प्रतिभा त्रिपाठी ने किया।
बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया
कार्यक्रम में पधारे साथी रचनाकार रामकुमार रागी ,पंकज शर्मा,सविता वर्मा ग़ज़ल, सुमन प्रभा , सुमन युगल ,सपना अग्रवाल आदि ने भी राम महिमा का गुणगान किया।
अंत मे सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रतीक चिन्ह तथा डॉ अ कीर्ति वर्द्धन द्वारा रचित सुबह सवेरे वितरित किये गए।