Sourav Ganguly ने कोरोना वायरस की तुलना खतरनाक पिच पर टेस्ट मैच खेलने से की

अमर भारती : Covid-19 pandemic बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति से बेहद दुखी हैं। Sourav Ganguly ने वर्तमान स्थिति की तुलना खराब पिच पर टेस्ट मैच खेलने से की। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने लॉकडाउन के बीच जीवन के विभिन्न पहलुओं पर राय प्रकट की। Sourav Ganguly ने फीवर नेटवर्क के 100 ऑवर्स 100 स्टार कार्यक्रम में कहा,

वर्तमान स्थिति खतरनाक पिच पर टेस्ट मैच खेलने के समान है। गेंद को सीम मूवमेंट मिल रही है और स्पिन भी हो रही है और बल्लेबाज के पास गलती की गुंजाइश बहुत ही कम है। इसके चलते बल्लेबाज को कम से कम गलतियां कर अपना विकेट बचाए रखते हुए रन बनाकर टेस्ट मैच जीतना है। कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 34 साल से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और दो लाख चालीस हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं।

अपने खेल करियर के दौरान कई मुश्किल चुनौतियों का सामना कर चुके सौरव गांगुली को खेल के कठिन क्षणों की तुलना स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों से करना पड़ी है। गांगुली ने Covid19 महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा, मैं इस स्थिति की वजह से दुखी हूं क्योंकि इतने सारे लोग इसकी वजह से परेशानी झेल रहे हैं और अभी तक हम यह पता नहीं लगा पाए हैं

कि इसे कैसे रोकना है। पूरी दुनिया में इसे लेकर चिंता का माहौल है। कोई नहीं जानता कि इसे कैसे रोकना होगा। उन्होंने कहा, लोग खाद्य सामग्री देने मेरे घर भी आते हैं जिसकी वजह से मुझे भी डर लगता है। मैं चाहता हूं कि जल्दी से जल्दी इस महामारी का अंत हो जाए। क्रिकेट ने हमेशा

कठिन परिस्थितियों का सामना करना और हमेशा अलर्ट रहना सिखाया है। मैंने क्रिकेट की वजह से कई बहुत दबाव की स्थितियों का सामना किया है। मैच में सिर्फ एक गेंद बची है और आपको जीत चाहिए तो आपकी एक गलती से दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इस वजह से हमें अलर्ट रहने की आदत है।