नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मार्च के महीने में राहत का सिलसिला अभी तक चल रहा है। पाँच राज्यों में चुनावों का माहौल है ऐसे में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नही मिला। पूरे देश में आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं हैं।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये प्रति लीटर है। वहीं बात करें मुंबई की तो यहां पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर है।चेन्नई में पेट्रोल 93.17 रुपये और डीजल 86.45 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 91.35 और डीजल 84.35 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 99.21 और डीजल 89.76 रुपये, रांची में पेट्रोल 88.54 रुपये और डीजल 86.12 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल 94.22 और डीजल 86.37 रुपये, पटना में पेट्रोल 93.48 और डीजल 86.73 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 और डीजल 81.17 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये में बिक रहा है।
5 राज्यों में चुनाव के कारण कीमतें स्थिर
जानकारों का कहना है कि 5 राज्यों में चुनाव का माहौल हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा है लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। चुनाव खत्म होने के बाद कीमत फिर बढ़ सकती हैं।