नई दिल्ली। फैशन वर्ल्ड के सबसे बङे इवेंट मेट गाला में इस बार एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस सुधा रेड्डी ने शिरकत की है। मेट गाला 2021 में मेगन फॉक्स, जेनिफर लोपेज, किम कर्दाशियां और क्रिश्चियन स्टुअर्ट जैसी शख्सियतें हिस्सा ले रही हैं। इस बार इस इवेंट का थीम अमेरिका की आजादी था। इन सब पॉपुलर सेलेब्स के बीच एक बिलिनेयर बिजनेसमैन की पत्नी ने भी अपने फैशन सेंस से लोगों का अटेंशन हासिल किया हैं। सुधा रेड्डी के इस खास दिन के लिए उनकी ड्रेस को फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पिकॉक की जोङी ने डिजाइन किया है।
समाजसेवा के कामों में रखती हैं खासा रूची
सुधा रेड्डी हैदराबाद बेस्ड एंटरप्रेन्योर है। वह बिलिनेयर बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की पत्नी है जो कि Megha engineering and infrastructure limited (MEIL) की डायरेक्टर भी है। सुधा को फैंस से खास लगाव है, जिसके कारण ही वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा सुधा रेड्डी चैरिटी और समाजसेवा के लिए भी जानी जाती है। फिलहाल वह शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काम कर रही हैं। वह खुद को प्रिंसेस डायना से प्रेरित बताती है।
गाउन को बनाने में लगे 250 घंटे
सुधा ने गोल्डेन प्रिंटेड गाउन में मेट गाला के रेड कारपेट पर पहुँच कर खूब जलवा बिखेरा। इस आउटफिट को बनाने में गोल्ड, रेड और नेवी ब्लू कलर के स्वरोस्की क्रिस्टल्स, बीड्स और सेक्विन्स का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही सुधा ने 18 कैरेट गोल्ड और 35 कैरेट डायमंड से बना ईयर कफ भी पहना था। इस आउटफिट में अमेरिका के झंडे का प्रिंट बना हुआ है। खास बात यह है कि, इस गाउन को बनाने में 250 घंटे लगे हैं।
इससे पहले ये बॉलीवुड एक्ट्रेस आ चुकी हैं मेट गाला में नजर
सुधा से पहले मेट गाला इवेंट में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपङा नज़र आ चुकी हैं। इस साल मेट गाला में शामिल होने वाली सुधा एकमात्र भारतीय हैं, इसके साथ ही वह इस इवेंट में शामिल होने वाली पहली नॉन-फिल्मी सेलिब्रिटी इंडियन है।