
संडीला / हरदोई। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ की सण्डीला इकाई द्वारा ब्लॉक संसाधन केन्द्र सण्डीला के प्रांगण में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर उनके मनोबल और उत्साह को बढ़ाना था।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नारायणी भाटिया के स्वागत से हुई। उन्हें मां सरस्वती की मूर्ति और पुस्तक भेंट की गई। उपजिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। उन्होंने सण्डीला की सभी न्याय पंचायतों से चयनित 20 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इससे शिक्षकों में उत्साह और प्रेरणा का वातावरण बना।
कार्यक्रम में ब्लॉक सण्डीला में अन्य ब्लॉक और अन्य जिलों से आए 30 नवागंतुक शिक्षकों को भी सम्मानित कर उनके स्वागत का संदेश दिया गया। इस प्रकार समारोह ने शिक्षा क्षेत्र में न केवल पुरानी सेवाओं का सम्मान किया, बल्कि नए शिक्षकों को भी प्रेरित किया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बाजपेई और तहसील अध्यक्ष पवन शुक्ला ने की। मंच का सफल संचालन हिमानी मिश्रा ने किया, जिन्होंने सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित और सहज रूप से संचालित किया।
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में दुर्गेश जायसवाल, शैलेन्द्र मौर्य, सत्येन्द्र वीर सिंह, अज़ीम अली नक़वी, साधना कोविंद, नईम, अतुल द्विवेदी, लईक अहमद, महेन्द्र सिंह, अहसन तकवीम, फुरकान अंसारी, अनुपम अग्निहोत्री, शिवपाल, लक्ष्मी ठाकुर सहित अन्य शिक्षकों और शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।
उपजिलाधिकारी नारायणी भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होते हैं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने कार्य में लगन और समर्पण बनाए रखें।
ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बाजपेई और तहसील अध्यक्ष पवन शुक्ला ने भी शिक्षकों के योगदान की सराहना की और उन्हें शिक्षण के क्षेत्र में निरंतर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। समारोह का समापन सभी शिक्षक और अतिथियों के साथ स्मृति चिन्ह वितरण और समूह चित्रों के साथ हुआ, जिससे आयोजन एक यादगार अवसर के रूप में याद रखा जाएगा।