पंचायत चुनाव में संक्रमित हुए सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट की मौत

आगरा। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए पँचायत चुनावों में हज़ारों लोग संक्रमित हुए। सैकड़ों शिक्षकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। लेकिन, यूपी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इन्हीं चुनावों में आवास एवं विकास परिषद, आगरा के अधीक्षण अभियंता चन्द्रमा राम भी संक्रमित हो गए। जिनका आज देहांत हो गया।

ड्यूटी दौरान हुए संक्रमित

अधीक्षण अभियंता चन्द्रमा राम त्रिस्तरीय
पंचायत चुनाव में सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे। चुनाव ड्यूटी के कार्यदायित्व को निर्वहित करते हुए वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए।

निजी अस्पताल में नहीं मिला वेंटिलेटर

डॉक्टर की निगरानी में वे होम आईसोलेट तो हुये, लेकिन तबियत अचानक बिगड़ने पर एक निजी अस्पताल में बीती 27 अप्रैल को भर्ती हुये। लेकिन, दुर्भाग्य कि उक्त अस्पताल में वेंटीलेटर न होने के कारण उन्हें बीती 28 अप्रैल को उपाध्याय हास्पिटल में भर्ती कराया गया।

बिगड़ती चली गई तबियत

धीरे-धीरे बाद स्वास्थ्य और गम्भीर होता चला गया। बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण बीती एक मई को प्रभा हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर लगातार आक्सीजन लेवल गिरता गया और दिनांक 10 मई को सुबह लगभग 10 बजे उनका निधन हो गया।

परिवार में यह हैं सदस्य

उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। पिता के देहांत से पूरा परिवार शोकाकुल है। सभी बच्चे अभी अध्ययनरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *