दिल्ली में कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म , आज से 125 केंद्रों पर नहीं लगेगा को कोवैक्सीन का टीका

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीन ‘कोवैक्सीन’ का स्टॉक ख़त्म हो गया है। कोरोना के तीसरे चरण के अंतर्गत 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है, इस कारण आज से 125 टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन लगनी बंद हो जाएगी यानी यहां टीके नहीं लगेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में 394 टीकाकरण केंद्र हैं, जिनमें से 125 में कोवैक्सीन लगती है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने यह जानकारी दी। हालांकि राहत की बात है कि सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्‍सीन कोविशील्ड का 3 दिन का स्टॉक बाकी है और आज शाम और कोविशील्ड का स्टॉक दिल्ली को मिलने की उम्मीद है।

पॉजिटिविटी रेट में देखने को मिली गिरावट

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्‍ली में हाल के समय कोराना के नए मामलों की संख्‍या में कमी हुई है। पिछले माह दिल्‍ली में रोजाना 25000 या इससे अधिक कोरोना केस आ रहे थे लेकिन अब यह संख्‍या घटते हुए 15 हजार से नीचे आ गई है। मंगलवार को दिल्‍ली में 12, 481 केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.76% हो गया है जो 4 अप्रैल के बाद सबसे कम है। अच्‍छी खबर है यह है कि पिछले 15 दिनों में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट आधा हुआ है।

रोजाना कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या तीन लाख से पार

भारत में भी कोरोनावायरस की दूसरी लहर थोड़ी थमती नजर आ रही है लेकिन अभी भी तीन लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं। 4 लाख के पार पहुंच चुके रोजाना दर्ज होने वाले संक्रमण के मामले अब गिरकर 3.29 लाख के आंकड़ों के पास आ गए हैं। मंगलवार यानी 11 मई की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,29,942 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,876 मरीजों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *