स्वच्छता पखवाडा का हुआ आयोजन

अमर भारती : कानपुर में भारत सरकार के उपक्रम ‘बीएचईएल’ द्वारा स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पनकी पॉवर प्रोजेक्ट के नजदीक कानपुर रतनपुर गांव मे स्थित कैलाशी देवी प्रगतिशील विद्यालय व विद्युत परिषद इंटर कालेज पनकी में लडकियों व विकलांगों के लिए शौचालय की उपयुक्त व्यवस्था नहीं थी जिसके लिए बीएचईएल के महाप्रबंधक नवीन सक्सेना ने स्वच्छता अभियान के तहत दोनों स्कूलों में एक एक अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण करा कर विद्यालय के प्रबंधकों को सुपुर्द किया बीएचईएल के महाप्रबंधक नवीन सक्सेना का कहना है कि यह व्यवस्था प्रधान कार्यालय के निर्देशन पर की गई है आगे भी हमारे प्रधान कार्यालय से जो भी निर्देश समाज की सहायता करने हेतु आएगा आगे भी किया जाएगा।
इस मौके पर-अपर महाप्रबंधक वीके सिंह, उप महाप्रबंधक अजय सिंह,उप प्रबंधक कुनाल सिंह, उप अभियंता महेंन्द्र ,मनोज व प्रदीप तथा विद्युत परिषद इंटर कालेज के प्रधानचार्य ज्ञान सिंह कैलाशी देवी प्रगतिशील विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे।