
रायबरेली में एक जनसभा के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को एक युवक ने मंच पर चढ़कर थप्पड़ मार दिया। यह घटना उस समय हुई जब मौर्या सभा को संबोधित कर रहे थे। अचानक भीड़ से निकलकर एक युवक मंच पर आया और उन पर हमला कर दिया।
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद समर्थकों ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया और अफरातफरी की स्थिति बन गई। लोगों में दहशत का माहौल दिखाई दिया।
इस हमले के बाद कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल यह उठ रहा है कि युवक मंच तक कैसे पहुंचा और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद यह घटना कैसे हुई।
फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्या की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।