स्वाइन फ्लू का कहर जारी 78 लोगों की पुष्टि 9 की हो चुकी मौत

 अमर भारती : स्वाइन फ्लू का कहर अभी जारी है जिसमें अब तक 78 लोगों मैं स्वाइन फ्लू बीमारी की पुष्टि हो चुकी व 9 लोगों की बीमारी के चलते मौत हो गई हालांकि जिसमें अभी तक दो लोगों की स्वाइन फ्लू के कारण मौत होने की पुष्टि हो चुकी बाकी सात की जांच की जा रही है। पीएसी के जवान भी इस बीमारी की चपेट में आए हैं जिनको टेमीफ्लू मेडिसिन देकर बाहर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

लखनऊ से जांच के लिए मेरठ पहुंची टीम ने मेडिकल सहित जिला अस्पताल प्यारेलाल का निरीक्षण किया। वह इसके बाद स्वाइन फ्लू का शिकार हुए मरीजों के घर तक भी पहुंचकर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी करी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया लखनऊ से आई टीम के साथ मेडिकल सहित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा है। जिला अस्पताल में इन मरीजों के उपचार के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है।

लखनऊ से पहुंची टीम में इलाज के सभी संसाधनों का निरीक्षण किया है यहां से टीम मरीजों के घर जाएगी। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द इस बीमारी पर काबू पाया जा सके। बताया कि पीएसी बटालियन के भी जवान इस बीमारी की चपेट में आए हैं। जिसको देखते हुए करीब 518 जवानों को टेमीफ्लू मेडिसिन देकर उनके बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी है।

स्वाइन फ्लू से अब तक 9 मौतें हो चुकी जिनमें से जांच के बाद मौत का कारण स्वाइन फ्लू आया बाकी की जांच की जा रही है। स्वाइन फ्लू का मरीज व दूसरे मरीज के एक ही वार्ड में भर्ती होने के कारण भी लोगों में इसके कीटाणु पहुंचे हैं जिसकी वजह से अलग वार्ड बनाया है। कुल 78 मरीजों में से 20 मरीज जिला मेडिकल में भर्ती हैं बाकी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं