
हरदोई। गंगा देवी इंटर कॉलेज में प्रदेश स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों के सम्मान में शुक्रवार को समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन (पुरातन छात्र, गंगा देवी इंटर कॉलेज) ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच पूनम तिवारी (पुरातन छात्रा, गंगा देवी इंटर कॉलेज) मौजूद रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मेहनत और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया।
समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. अभिराम सिंह ने किया। डीआईओएस बाल मुकुंद प्रसाद ने चयनित खिलाड़ियों को माला व मेडल पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव राम दयाल, क्रीड़ा अध्यक्ष दीपक कुमार, आलोक कुमार सिंह, दिलीप गुप्ता समेत विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।