26 जनवरी को निशुल्क बाटे जायेगे 10 हजार तिरंगा झण्डे।
लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली समेत हर शहर में स्कूगलों और सरकारी कार्यालयों में 26 जनवरी के इस अवसर पर भव्यै आयोजन किया जाता था। हर बार इस मौके को धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन करोना महामारी ने सब बदल के रख दिया है करोना के कारण हम कोई भी त्यौहार को पहले जैसे नही मना पा रहें है ।
लखनऊ में आगामी 26 जनवरी की तैयारियों को जानने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें लखनऊ कमिश्नरेट , लखनऊ विकास प्राधिकरण , इस एस बी , पैरामिलिट्री, के साथ सभी के लोग शामिल थे। बता दें की विकास प्राधिकरण , आवास विकास, एसीएम, राजकीय निर्माण निगम के साथ साथ अन्य विभागों से हो रही बैठक मे एक फैसला लिया गया है ।
जिसमें डीएम अभिषेक प्रकाश 26 जनवरी को 10 हजार तिरंगा झण्डे निशुल्क बाटे जायेगे।