नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आए दिन महिला असुरक्षा को लेकर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। यह घटना अलीगढ़ में कस्तूरबा गांधी छात्रवास की है। टीचर ने छात्रावास में रहने वाली बच्चियों की वीडियो रिकॉर्ड की और बच्चियों को धमकाया कि अगर वह अपने परिजनों को बताती हैं तो परिजनों पर झूठा इल्जाम लगाकर गिरफ्तार कर दिया जाएगा।
वीडियो बनाने वाली टीचर फरार
यह घटना का पता जब परिजनों को चला तो परिजनों ने छात्रावास में हंगामा खड़ा कर दिया। जब छात्रावास में परिजनों के साथ जांच अधिकारी पहुंचे तो टीचर अपने मोबाइल के साथ फरार हो चुकी थी। टीचर का नाम रूबी रठौर बताया जा रहा है। रूबी छात्राओं को साइंस पढ़ाया करती थी। बच्चियों ने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि उनकी अध्यापिका उनके पीठ पीछे उनकी अश्लील वीडियो बनाया करती होंगी।
टीचर के फरार होने पर छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
परिजनों के साथ जांच अधिकारी जैसे ही छात्रावास पहुंचे तभी टीचर अपने मोबाइल के साथ फरार हो गई थी। यह जानकारी मिलते ही कुछ छात्राओं की तबीयत बेहद खराब हो गई। छात्राओं को डर है कि टीचर उनकी वीडियो वायरल ना कर दे। यही कारण है कि बच्चियों की तबीयत इतनी बिगड़ गई। बिगड़ते हालात को देखते हुए छात्राओं को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चियों की स्थिति अब सामान्य है। घबराई बच्चियों ने बताया कि टीचर ने उनकी नहाते वक्त और कपड़े बदलते वक्त वीडियो बनाई थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रूबी राठौर, वार्डन और गेट कीपर के खिलाफ करवाई कर रही है। लेकिन रूबी राठौर अभी तक फरार है।