जानिए क्या है ‘स्वच्छ भारत मिशन- शहर 2.0’ और ‘अमृत 2.0’ योजना

PM मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का किया शुभारंभ जानिए क्या  हैं इस योजना की ख़ास बात – Samar Saleel

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने 1 अक्टूबर को 11 बजे नई दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से ‘स्वच्छ भारत मिशन–शहरी 2.0’ और ‘अमृत मिशन 2.0’ लॉन्च करेंगे। अमृत मिशन 2.0 में सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ और ‘जल सुरक्षित’ बनाने के सपने को साकार करने के लिए तैयार किया गया है। यह मिशन भारत में चुनौतियों के प्रभाव से निपटने की दिशा में एक नया कदम बढ़ाने के साथ साथ देश का विकास भी करेगा। साथ ही यह 2030 तक का लक्ष्य है जो काफी मददगार होगा।

क्या है स्वच्छ भारत मिशन- शहर 2.0?

स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अमृत के तहत ना आने वाले शहरों में दूषित और काले पानी के प्रबंधन को सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही इसके सभी शहरी स्थानीय निकायों को ओडीएफ प्लस और 1 लाख से कम जनसंख्या वाले को ओडीएफ++ के रूप में तैयार करने की योजना है ताकि शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित स्वच्छता के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

क्या है अमृत मिशन 2.0?

इस योजना के तहत शहरी निकायों में 4,700 घरों में पेयजल की आपूर्ति करना है। इसके तहत शहरों में 2.68 नल कनेक्शन और 500 अमृत शहरों में सीवरेज और सेप्टेज का शत-प्रतिशत कवरेज होगा। इससे शहरी क्षेत्रों में करीब 10.5 करोड़ लोगों को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *