मेरठ। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लोगों के बीच में सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी उम्मीदवार अपने पांव जमाने को तैयार है। गावं की गली-गली में चौपाल लगी हुई है। इसके माध्यम से चुनाव में खड़े उम्मीदवार, लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहें है। उम्मीदवार, ग्रामीणों को तरह-तरह के लोभ दे रहें है। ऐसे में मेरठ जिले के गांव जंझेड़ी में एक भावी प्रत्याशी ने ग्रामीणों को लोभ देते हुए कहा कि अगर आप लोग मुझे र्निविरोध प्रधान चुनेंगे तो मैं अपनी 14 बीघा जमीन ग्राम पंचायत के नाम कर दूंगा।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को जीतने के लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहें है। ऐसे में मेरठ जिले के गांव जंझेड़ी में रहने वाले एक प्रत्याशी ने पंचायत में घोषणा कर दी कि यदि सभी ग्रामीण उसे र्निविरोध प्रधान चुनेंगे तो वह अपनी खेती की 14 बीघा जमीन ग्राम पंचायत के नाम कर देगा। गांव में 12वीं तक के निजी स्कूलों को सरकारी मान्यता दिलवाने का वादा भी किया। बता दें कि प्रत्याशी की यह घोषणा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। यही नही उसने यह भी कहा कि बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम व लड़कियों की शादियों के लिए गांव में एक मंडप और गांव के पानी की निकासी की व्यवस्था करा दी जाएगी। इस चौपाल में गांव के अनेक जिम्मेदार बुजुर्ग मौजूद थे। उधर, दूसरे प्रत्याशी सरकार बनने के लिए अपनी पूरे जोश से लगे हुए हैं। ग्रामीण बताते हैं कि पूरे गांव में कई बार खाने का सामान बांटा जा चुका है।